विद्यालय मंदिर की तरह स्वच्छ रखे .... विशेष सचिव



शिवबालक गौतम 

मोहनलालगंज लखनऊ पूर्व विशेष सचिव  बेसिक शिक्षा एवं विधिक सलाहकार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में कहा कि विद्यालय एक मंदिर  है इसे स्वच्छ एवम् सुंदर बनाएं रखना प्रधानाध्यापक का दायित्व है। मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा कमपोजिट में पहुंचे  पूर्व विशेष सचिव बेसिक शिक्षा एवं विधिक सलाहकार देव प्रताप सिंह ने छात्रों एवं अध्यापकों से वार्ता के दौरान विद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थान एक मंदिर की तरह स्वच्छ एवं सुंदर बनना चाहिए परिसर में चारों ओर खाली भूमि पर क्यारी बनाकर मौसमी पुष्प लगाएं जिससे कि विद्यालय परिसर सुंदर नजर आए तथा शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेजी व हिंदी वर्णमाला पढ़ाने के लिए रोचक तरीके अपनाएं जिससे बच्चे पढ़कर अपना भविष्य सुधार सकें, विद्यालय एक पूजा घर है इसे मंदिर की तरह स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं रखना प्रधानाध्यपक का कर्तव्य है विद्यालय में दिव्यांग शौचालय न होने पर नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद भी उपस्थित थे श्री सिंह ने कहा कि खंड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते रहें ताकि  विद्यालय परिसर के विकास में अच्छा सहयोग मिल सके, खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद ने मोहनलालगंज प्राथमिक विद्यालय प्रथम एवं  पदमिंन  खेड़ा का निरीक्षण भी किया।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image