सारण ।
क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2021 का पुरस्कार रामनंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय योगियां सारण की छात्रा खुशी खातून को KLC DLDS द्वारा SHARP SOLVER दिया गया है| खुशी खातून बिहार के छपरा जिले के असहनी गांव की रहने वाली है
।इस पुरस्कार से खुशी होकर रामनंदन उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लाल बाबू यादव, सहायक शिक्षक रामेश्वर गोप ने बधाई दी है|ख़ुशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं अपने शिक्षक सीधेश्वर नाथ पाण्डेय, लालबाबू यादव, रामेश्वर गोप को दी|ख़ुशी ने बताई की वो सीधेश्वर नाथ पाण्डेय जी के मार्गदर्शन मे पढ़ाई करती है|वो पाण्डेयजी के ही दिशानिर्देशन मे इसकी तैयारी करती थी|सीधेश्वर नाथ पाण्डेय ने भी अपनी छात्रा ख़ुशी की सफलता पर प्रसन्ता जाहिर की एवं उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की|