समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक राम बालक सिंह अपने अन्य जदयू कार्यकर्ता के साथ प्रखंड के बोरिया गांव में मृतक सोनू राज के परिजन से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाते हुए न्याय मिलने की बात कही ।साथ ही उन्होंने पीड़ित परिजन के घर से सीधा विभूतिपुर पुलिस से संपर्क किया और थाने पर जाकर इस संबंध में थानाध्यक्ष केसी भारती से घंटों बातचीत की । मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल ,राजकुमार शर्मा ,क्रांति कुमार ,चांदनी देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
*सोनू के निर्मम हत्या के खिलाफ में होगी प्रतिरोध सभा*
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मा० बोरिया पंचायत तथा महथी दक्षिण की बैठक कां० राम सुहावन महतो की अध्यक्षता में तथा विभूतिपुर विधायक अजय कुमार एवं सिया प्र०यादव के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई ।
बैठक में डीह बोरिया सोनू राजा की निर्मम हत्या के खिलाफ उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोरिया डीह में ग्यारह बजे पूर्वाह्न से प्रतिरोध सभा किया जाएगा । सभा को विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार, जिला मंत्री रामाश्रय महतो, राज्य कमिटी सदस्य राम दयाल भारती , सिया प्र०यादव, श्याम किशोर कमल तथा अन्य नेता सम्बोधित करेंगे ।