ग्रामीणों ने एन. डी. आर. एफ. से सीखा आपदा से निपटने के गुण


 ब्यूरो चीफ-सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर


 11 वी एन. डी. आर. एफ.(वाराणसी) की टीम ने अम्बेडकर नगर के टांडा तहसील


के ओशनपुर ग्राम में सामुहिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत 30 ग्रामवासी लाभान्वित हुए । आपदा के समय राहत - बचाव के तरीकों का प्रदर्शन और बाढ़ की स्थिति में तत्काल आसानी से उपलब्ध सामग्री द्वारा राफ्ट तैयार करने के तरीको का प्रशिक्षण दिया(जैसे बॉलीबॉल राफ्ट, बोतल राफ्ट, ड्रम राफ्ट, नारियल राफ्ट, केला राफ्ट आदि) । 


 


उपनिरीक्षक राजेश लाल ने आपदाओ के बारे में बताया।


क्योंकि आपदाओ का सामना , जानकारी तथा तैयारी से ही किया जा सकता है। उसके उपरांत उपनिरीक्षक राजेश लाल ने ओशनपुर के लोगो को भूकंप,आग, बाढ़ से पूर्व, दौरान तथा बाढ़ के बाद की जाने वाली तैयारी और आपदाओ के दौरान बचाव उपायो के बारे में बताया। इन आपदाओ में प्रयोग करने वाली रेसक्यू तकनीक, फसे हुए लोगो को निकालने एवं उन्हें प्राथमिक उपचार के बारे मे बताया । सर्पदंश के दौरान बरतने वाले सावधानियों के बारे मे समझाया :कि सर्प के काटने पर सबसे पहले पीड़ित को ढाढस बंधवाए।पीड़ित व्यक्ति को सोने, खाने, और पीने न दे ,तथा चलने भी न दे।EMS(108) को बुलाये, तथा कटे हुए जगह पर निरंतर सामान्य जल/साबुन पानी के घोल वाले जल का प्रवाह करते रहे। सर्पदंश किये हुए स्थान से हटके शरीर की तरफ प्रवाहित खून की गति कम करने के लिये कपड़े का टुकड़ा या क्रैप बैंडेज को क्रमबद्ध तरीके से लपेटे। और जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाये। साथ ही साथ कोविड 19 के बारे में जानकारी और सावधानियों को बताया ।


 


 विवेक, अरुण, सत्यजीत ने एन. डी. आर. एफ. की तरफ से भाग लिया और डेमोंस्ट्रेशन करके दिखाया। NDRF का मुख्य उद्देश्य इस कार्यक्रम के माध्यम से ओशनपुर के लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करना था, जिससे वह अपने क्षेत्र के लोगों को जानकारी दे सके और किसी भी आपदा के समय अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रधान वंशराज वर्मा तथा 30 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image