बघौना में बृहस्पतिवार को होगा विशाल मां भगवती जागरण

संवाददाता 


 मोहनलालगंज लखनऊ निगोहा क्षेत्र कें बघौना में बृहस्पतिवार को होगा विशाल मां भगवती जागरण,जिसमें सरकार की गाइड लाइन का प्रयोग किया जाए गा । बाघौना में  बृहस्पतिवार  22 अक्टूबर को विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन करते हुए भक्त  राधारमण चौरसिया ने बताया कि गांव में  हनुमान मंदिर पर विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमें शिवानी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मां का गुणगान किया जाएगा, जिसमें मुख्य गायिका शिवानी शुक्ला (कानपुर) और मुख्य गायक कमल राज  कमल  (लखनऊ) द्वारा विशाल मां भगवती जागरण का शुभारंभ होगा।भक्त  गोविंद चौरसिया से ने बताया कि 22 अक्टूबर  बृहस्पतिवार को हनुमान मंदिर पर विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमें जबाबी कीर्तन भजन के गुणगान करेंगेऔर इस जागरण में  आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है। गोविंद चौरसिया ने  सभी क्षेत्रीय  भाइयों बुजुर्गों और बहनों एवं माताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमंत्रित किया है कि   विशाल मां भगवती जागरण में पहुंचकर मा का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन सफल बनाए ।  साथ में उन्होंने सभी आगंतुकों से  मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की है ताकि सरकार की गाइड लाइन का पालन किया जा सके।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image