विधायक ने दिया स्वच्छता का संदेश


शिवम त्रिवेदी


उर्रा (बहराइच)। उर्रा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को बलहा विधायक पहुंचीं। विधायक ने ग्रामीणों के साथ झाड़ू लगाई और सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही लोगों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।


मिहींपुरवा विकास खंड की ग्राम पंचायत उर्रा बाजार में शुक्रवार को बलहा विधायक सरोज सोनकर पहुंचीं। विधायक ने बाजार में ग्रामीणों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेहतर बनाने के लिए सभी अपने आसपास साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें। इसके बाद विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।पात्रों को पेंशन, आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन दिलाने की बात कही। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, सत्रोहन मौर्या, सत्यनारायण गुप्ता, अरविंद गुप्ता, शौर्य रस्तोगी, अमन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।


Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image