सड़क निर्माण में देरी को लेकर पूर्व विधायक ने उप मुख्यमन्त्री को लिखी पाती , सड़क की पूरी तरह फट गई है छाती 

 


दि ग्राम टूडे संवाददाता बृजेश पाण्डेय


मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।मुंगराबादशाहपुर प्रयागराज की बद से बद्तर हो गई हालत की वजह से लोगों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए मुंगराबादशाहपुर की पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पाती सौंपते हुए बताया है कि उक्त राजमार्ग की छाती पूरी तरह फट गई है । जिसके लिए धन आवंटित किए जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं । जिसके कारण जहां लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है वही पार्टी की छवि पर भी बुरा असर पड़ रहा है । पूर्व विधायक ने अपनी पाती में बताया है कि सुजानगंज के धीरदास पुल से लेकर मुंगराबादशाहपुर बुढ़िया के ईनारा तक सड़क बेहद दयनीय हालत में पहुंच गई है । स्थित यह है कि जगह जगह पर दो दो फिट के गहरे गड्ढे बन गये है जिस पर दो व चार पहिया वाहन चलाना खतरे से खाली नही है। उन्होंने बताया है कि इस मार्ग के लिए धन आवंटन हो चुका है लेकिन विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण सड़क मरम्मत का कार्य नही चालू हुआ । उन्होने जनहित को देखते हुए अतिशीघ्र सड़क निर्माण की कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पत्र को संज्ञान मे लेते हुए उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य ने सड़क निर्माण जल्द से जल्द कराने का आश्वासन भी दिया है । बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर प्रयागराज मार्ग विगत कई महीनों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । मार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों ने उक्त मार्ग की छाती को क्षत विक्षत कर दिया है ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image