रोजगार - बेरोजगारी.....


रोजगार की चाह में लोग दर-दर भटक रहे हैं,


बेरोजगारी इतनी बढ़ गई कि कुछ भी ना समझ रहे हैं।


सरकार ने भी हार मान कर सरकारी पेपरों की अनुमति दे डाली,


कोरोना का ध्यान न रखकर प्रशासन ने भी अनदेखी कर डाली।।


लोगों ने रोजगार को लेकर रोड़ों पर नारेबाजी की,


कोरोना जैसी महामारी से सबने आफत मोल ली।


कोई तो लोगों को समझाएं की जान है तो रोजगार है,


वरना लोगों के लिए बेरोजगारी में क्या नुकसान है।।


आम जनता को सेवाएं देने काम-काज पर जो जाते हैं,


उनसे पूछो हाल देश का जान की बाजी लगाकर जो कमाते हैं।।


अरे! जान ही नहीं रही अगर तो, उस रोजगार का क्या करेंगे?


चिल्ला चिल्लाकर नारे बाजी से किसका क्या कर लेंगे।


कुछ दिमाग लगाकर इनकम का सोर्स निकालो,


क्यों दोष दूसरों को देते खुद जो करना है कर डालो।।


याद रहे सबको यह की जान है तो जहान है,


क्योंकि जान के बिना सब बीरान है।।।....(सुरभि)


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image