अयोध्या । बैंक आफ बड़ौदा शाखा रामपुर भगन से तारुन थाना क्षेत्र के कनकपुर झगरौली निवासी एक व्यक्ति के खाते से 45000 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाल लेने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिक़ायत पत्र पर हुए आदेश पर तारुन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
तारुन थाना को भेजें गये प्रार्थना पत्र में रविंद्र पांडे ने आरोप लगाया है कि बैंक आफ बड़ौदा शाखा रामपुर भगन में मेरा खाता नंबर 13980400001110 से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अप्रैल 2020 हो किसी अज्ञात व्यक्ति ने ₹45000 निकाल लिया गया। जिसकी जानकारी खाती के स्टेटमेंट निकलवाने से पता चला इसके बाद शाखा से संपर्क करने पर शाखा द्वारा विणडाल वाउचर दिखाया गया जिस पर खातेदार का हस्ताक्षर है। लेकिन किसने निकाला इस बात की जानकारी नहीं है। ठगी का शिकार हुआ खातेदार ने सी0टी0टी0वी कमरे की उस तारीख की जांच की मांग की है। शाखा द्वारा पैसा किसको दिया गया और भरे गए विंडाल भरे गए राइटिंग की जांच कराने। इस मामले में पुलिस ने पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तारुन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 419,420 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।