दरभंगा में मखाना सहित फेवर ब्लॉक और मिथिला पेंटिग पर जोर
मीर शहनवाज
दरभंगा। कोविड-19 से सुरक्षा और बचाव को लेकर किये गए लॉकडाउन के दौरान राज्य में वापस लौटने वाले कामगारों को समूह बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से चलायी जाने वाली योजना जिला अद्यौगिक नवप्रवर्त्तन योजना की प्रगति को लेकर मुख्य सचिव, बिहार श्री दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों से एक-एक कर उनके जिले में की गई प्रगति की समीक्षा की। इस समीक्षा के दौरान उद्योग विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव श्री एस. सिद्धार्थ उपस्थित थे। दरभंगा के संबंध में दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि जिला ओद्यौगिक नवप्रवर्त्तन योजना के तहत तीन ग्रुप का सृजन किया जा चुका है। पहला - मखाना प्रोसेशिंग का, दूसरा - फेवर ब्लॉक निर्माण का और तीसरा - मिथिला पेंटिग का फेस मास्क बनाने से संबंधित। उन्होंने कहा कि दो और समूह का सृजन शीघ्र ही कर लिया जाएगा। जिनमें रेडिमेट गारमेंट भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि जिला ओद्योगिक नवप्रवर्त्तन योजना के तहत प्रत्येक जिला में लॉकडॉउन के दौरान वापस लौटने वाले कामगारों का 05-05 समूह बनाकर उन्हें रोजगार देने की व्यवस्था करनी है। जिसके अन्तर्गत सरकार की ओर से सभी समूह के लिए 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है।