ग्रामीणों की शिकायत के बाद जागे प्रशासन ने, पानी की आपूर्ति चालू कराई

संवाददाता लखनऊ


 


मोहनलालगंज लखनऊ स्थानीय विकास खंड क्षेत्र मऊ में  बिजली कनेक्शन कटने से पानी की आपूर्ति   इस लिए ठप  हो गई थी क्यो कि बिजली बिल बकाया था ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी रविवार को पाइप लाइन से पानी आने पर ग्रामीण खुश नजर आए। मोहनलालगंज मऊ में पिछले कई महीनों से जल निगम द्वारा पानी आपूर्ति की जा रही थी जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज एवम् मऊ दोनों जगहों पर विभाग द्वारा बनी पानी की टंकियों को पंचायत को स्थानांतरित करने के बाद यह भी भूल गए कि बिजली बिल किस संस्था को अदा करना है । इस संबंध में अधिकारी एक-दूसरे पर बात करने की बात कहकर टालमटोल कर रहे थे इसी बीच बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट देने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया था ।मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र मऊ कस्बे व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में  जल निगम द्वारा पानी  पाइपलाइन पढ़ने के बाद जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार गौतम उर्फ सुनील द्वारा लोगों के काफी संख्या में कनेक्शन  करवाये गए थे  । पानी आपूर्ति चल रही थी ,लेकिन विगत कई महीनों से बिजली बिल न जमा होने के कारण बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया था जिसकी शिकायत शनिवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी किशुंक श्रीवास्तव को दर्ज कराई थी।प्रशासन ने तत्काल बिजली कनेक्शन जुड़वाकर  रविवार को पानी आपूर्ति बहाल करा  दी जिससे खुश होकर ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति खुशी व्यक्त की ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image