*लखीमपुर खीरी* के थाना हैदराबाद के ग्राम कपरहा में बाबा साहब अम्बेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब अम्बेडकर वह तथागत भगवान गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा पर आज रात में अराजकतत्वों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया तथा पार्क में देख भाल करने वाली श्रीमती इन्दंरानी देवी को भी मारा-पीटा जिसमें श्रीमती इन्दंरानी देवी को काफी चोटें आई हैं इस घटना की खबर जैसे ही उत्तर प्रदेश कांग्रेश कमेटी के जोनल कॉर्डिटनेटर ( सोशल मीडिया)
महेन्द्र सिंह को मिली , महेन्द्र सिंह अपनी टीम को ले के घटना स्थल पर पहुंच गये , मौके का जायज़ा लेते हुए , ग्राम प्रधान व मौके पर उपस्थित S.H.O थाना हैदराबाद से जवाब तलब करते हुए, पीड़िता का मेडिकल कराके , उसे न्याय दिलाने तथा दोषियों का सज़ा दिलाने की अपील की ।
इस दौरान इन्ही की टीम के युवा साथी नितेश अजीत व दिलीप मौजूद रहे