‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर ब्लॉक स्तरीय ऑनलाइन हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यावती प्रेरणा पुरस्कार  


जौनपुर । रुस्तमपुर गांव की पूर्व प्रधान स्व.विद्यावती पांडेय की स्मृति में गुरुवार को ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर ब्लॉक स्तरीय ऑनलाइन हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पं.दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज में विद्यावती प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में आरएलएस कान्वेंट स्कूल बांगर के 11वीं के छात्र अंशिक तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि मेजबान कॉलेज की 9वीं की छात्रा नेहा गुप्ता ने द्वितीय स्थान और ग्राम विकास इंटर कॉलेज के 11वीं के छात्र अवनीश तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


 


वहीं नेशनल इंटर कॉलेज पट्टीनरेन्द्रपुर के 10वीं की छात्रा पुंजिता दुबे,ग्राम विकास इंटर कॉलेज के कक्षा 10वीं के छात्र गिरिजेश प्रताप गुप्ता व अशोक महान शिक्षण संस्थान सौरइयां के कक्षा 9वीं के छात्र उज्ज्वल भारतीय का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए किया गया।सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यावती प्रेरणा पुरस्कार 2020 के तहत प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुम्बई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय ने होनहारों को पुरस्कृत करते हुए कहा कोरोना काल में इस तरह के आयोजन बच्चों के मानसिक व सृजनात्मक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम को प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ,पत्रकार सुभाषचंद्र पांडेय व प्रेमलाल यादव ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हृदयनारायण शुक्ल व संचालन डॉ.आरसी पांडेय ने किया। निर्णायक मंडल में हरशू प्रसाद मिश्र व हौशिला यादव रहें।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश पांडेय,डॉ.अनिल तिवारी,ओमप्रकाश उपाध्याय,शेष दुबे व अशोक सिंह मौजूद रहें। प्रधानाचार्य प्रिया पांडेय ने आंगतुको के प्रति आभार प्रकट किया।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image