ब्यूरो अंजनी कुमार
रायबरेली । पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा मुकदमा व ¾ पाक्सो अधिनियम से सम्बिंधित अभियुक्त संदीप पुत्र कमलेश निवासी डाकपुर थाना ऊँचाहार रायबरेली को मुखबिरखास की सूचना पर बस स्टाप सलोन से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी थाना सलोन , आरक्षी आरिफ थाना सलोन , आरक्षी कर्मवीर सिंह थाना सलोन , महिला आरक्षी सोनिया थाना सलोन की सराहनीय भूमिका रही है ।