गंगा विचार मंच का प्रतिनिधि मंडल अनशनरत स्वामी शिवानन्द से मिला

 



श्वेता शाही


हरिद्वार। मातृ सदन हरिद्वार में तपस्या पर बैठे परम पूज्य श्री शिवानन्द गुरुदेव जी से मिलने गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री भरत पाठक जी दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे।


 माँ गंगा में हो रहे खनन के विरोध में मातृ सदन में परम पूज्य श्री शिवानन्द जी अपने पूर्व संकल्प के अनुसार जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि भारत सरकार द्वारा गंगा पर रायवाला से भोगपुर तक खनन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो अनशन करेंगे तथा जल की मात्रा को कम करते करते शून्य कर देंगे।


गुरुदेव शिवानन्द जी का प्रण है कि यदि उनके साथ हुए सहमति का नोटिफिकेशन जारी नही किया गया तो वर्तमान में ले रहे 05 गिलासए करीब डेढ़ लीटर जल को घटाकर 30 अगस्त 2020 से मात्र 04 गिलास कर देंगे।


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और निदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन राजीव रंजन मिश्रा जी के द्वारा स्वामी शिवानंद जी के स्वास्थ्य के प्रति चिंता करते हुए एवं उनके निर्देश पर गुरुदेव से मिलने पहुचे गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री भरत पाठक जी ने गुरुदेव से निवेदन किया कि आपके साथ पूर्व में बनी सहमति के अनुसार ही खनन पर प्रतिबंध लगेगा। और स्वामी जी को कहा कि आपका जीवन हम सभी के लिये अत्यन्त अनमोल है, आपके मार्गदर्शन की हमे सदैव आवश्यकता रहेगी।


भारत पाठक जी के साथ पहुंची उनकी धर्म पत्नी एवं स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड अम्बेसडर श्रीमती नन्दिता पाठक जी ने भी स्वामी जी से अनशन समाप्त करने का विनम्र निवेदन किया और कहा कि आप जैसे महान संतों की भारत वर्ष को अति आवश्यकता है। आपका आशीर्वाद सदा हम सभी कार्यकर्ताओं पर बना रहे ऐसी उन्होंने प्रार्थना की।


गंगा विचार मंच के प्रतिनिधि दल में आशीष झा (उत्तराखंड सह संयोजक) उत्तराखंड तथा मनोज कुमार शुक्ला ( जिला संयोजक, हरिद्वार)  शामिल रहे।


बैठक में मातृ सदन की तरफ से स्वामी आत्मबोधानंद जी, बह्मचारी दयानन्द जी एवं डॉ विजय वर्मा जी उपस्थित रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image