बिना मानक और आदेश के चल रहा है हॉस्पिटल

हॉस्पिटल में कोई भी डॉक्टर क्वालीफाईड नहीं दिखा और ना स्टाफ न नर्स और न फार्मासिस्ट।


अस्पताल के इंचार्ज डॉ मोहम्मद आतिफ ने बताया की रजिस्ट्रेशन के लिए फाइल जमा है अभी मिली नहीं है



ब्यूरो रिपोर्ट हरीश कुमार यादव बहराइच 


बहराइच। कोरोना कॉल में जगह जगह अनक्वालिफाइड डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने अस्पताल पैथोलॉजी एवं नर्सिंग होम चला रहे हैं।


 


इसी इसी क्रम में आरटीओ ऑफिस रोड बहराइच पर एक अस्पताल रायलअस्पताल के नाम से तीन चार महीने पहले बिना मानक के खोला गया है जिसके स्वामी डॉक्टर मोहम्मद आतिफ हैं


 जिन्होंने अपनी क्वालिफिकेशन बीएचएमएस बताया 


उन्होंने यह भी बताया कि आजकल में ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा सीएमओ ऑफिस में फाइल जमा की गई है।


 किन्ही कारणों से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया ।


शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इनके हॉस्पिटल में कहीं भी कोई योग्य मेडिकल व्यक्ति नहीं दिखा सभी अयोग्य व्यक्ति दिखे


 स्वयं डॉक्टर मोहम्मद आतिफ जो बीएचएमएस है और सिर्फ होम्योपैथिक दवा देने के लिए एथ्राइस हैं ।


कई मरीजों को डिरिप चल रहे थे ।खून चढ़ा रहे थे ।


कोरोना महामारी के अंतर्गत मानक बने हुए हैं उस मानक के अनुरूप कहीं भी कोई मरीज अपने बेड पर नहीं था प्रशासन को चाहिए कि उनके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए 


अन्यथा जनता का शोषण होगा और स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाएगा।


Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image