प्रयागराज -अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की महिला शाखा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से विचारमंथन का आयोजन किया गया जिसमे परिषद की महिला इकाई ने विप्र बंधुओं के सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक-सांस्कृतिक ,आर्थिक,राजनीतिक, शैक्षिक एवं रचनात्मता आदि पहलुओं पर व्यापक विचार विमर्श किया। मीटिंग में बताया गया कि विप्र बच्चों को परिषद की ओर से निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है।महिला मोर्चा ने प्रदेशों की जिला कार्यकारणियों को विप्र परिवारों को सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए, बच्चों में रचनात्मक प्रवृति विकसित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन आदि के लिए निर्देशित किया। सभी सदस्यों ने ब्राह्मणों की हो रही प्रतिदिन हत्याओं का विरोध दर्ज कराया और सरकार से अपराधियों को सजा देने की मांग की।मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए पं अर्चना तिवारी जी ने सम्मलित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया एवं हमारे संवाददाता को बताया कि परिषद विप्र समाज को सशक्त करते हुए सामाजिक सौहार्द एवं समरसता को कायम करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी प्रभावपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। मीटिंग में राष्ट्रीय महासचिव पं रेनू पाठक, पं अर्चना तिवारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश , राका तिवारी प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम बंगाल, ममता शुक्ला प्रवक्ता उत्तर प्रदेश, नम्रता शुक्ला प्रदेश संयोजक मध्य प्रदेश, प्रतिमा पाण्डेय जिलाध्यक्ष गाजियाबाद, डॉ नीलम तिवारी जिलाध्यक्ष छतरपुर, नीतू आचार्य जिलाध्यक्ष नरसिंघपुर, प्रभा पाण्डेय जिलाध्यक्ष हरिद्वार, अंजू पाण्डेय, जिलाध्यक्ष भाटापारा, ममता द्विवेदी जिलाध्यक्ष हमीरपुर, शिवानी शुक्ला जिलाध्यक्ष जौनपुर, अंजनी तिवारी , स्मिता त्रिपाठी, किरण मिश्रा, यामिनी शर्मा जयश्री चतुर्वेदी, रश्मि रिछारिया, संध्या शुक्ला, प्रतिभा, प्रतिमा पाठक, चंचला शुक्ला, संगीता चतुर्वेदी, विशाखा चतुर्वेदी, सुनीता तिवारी, संगीता चतुर्वेदी आदि अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद परिवार की बहनें सम्मलित हुई
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद महिला मोर्चा ने आयोजित किया विचारमंथन