ट्रांसफार्मर जलने से गांव वाले परेशान

 


संवाददाता


खुटहन जौनपुर – इमामपुर गांव में लगे 100 केवी का ट्रांसफार्मर 26/06/ 2020 को जल गया। गांव वालों ने ऑनलाइन शिकायत किया । तो आज 4 दिन बीत गए। अभी तक कुछ भी नहीं हुआ । उधर लाइनमैन गांव वालों से ₹2000 मांग रहे हैं। कि पैसा मिलेगा तभी दूसरा ट्रांसफार्मर आएगा। गांव का तार जर्जर हो गया है आए दिन बिजली के तार गिर रहे हैं । मगर इसका कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शिकायत करो तो कर्मचारी पैसा मांगने पर उतारू हो जाते हैं। आए दिन तार गिरने से किसी दिन कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग के अधिकारी आंख बंद करके बैठे हैं। गांव के लोगों ने कई बार 250 केवी की मांग किए हैं। और ये बात मंत्री जी तक भी गया। लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ। यहां पर क्षमता से ज्यादा सप्लाई है। ज्यादा भार होने के कारण ट्रांसफार्मर जल जाता है। ग्रामवासी 4 दिन से अंधेरे में रह रहे हैं। और गांव वालों ने चेतावनी भी दी है। कि अगर जर्जर तार और 250 केवी का ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाएगा। तो हम सब चुप नहीं रहेंगे। हम सब चक्का जाम कर देंगे। और लाइनमैन का पैसा वसूली पर गांव के लोग ऊब गये। और परेशान हो गये है। इसका समाधान जल्द से जल्द किया जाय। और कम समय में ट्रांसफार्मर लगाने का आदेश दिया जाए।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image