सेवानिवृत्त प्राधान लिपिक के बैंक खाते से साइबर ठग ने उड़ाए 52 हजार पांच सौ

मीर शहनवाज


दरभंगा। सिंहवाङा के रामपुरा गर्ल्स हाई स्कूल के सेवानिवृत्त प्राधान लिपिक रामपुरा निवासी संजय कुमार चौधरी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने एटीएम बदल कर उनके खाते से 52 हजार पांच सौ की राशि उड़ा ली। घटना को लेकर गुरूवार को सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। लिपिक ने कहा है कि एक जून को लालपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर रुपए निकासी के लिए गए थे!इस दौरान एक युवक ने झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। जब वह 2 तारीख को बेटी को पैसे भेजने के लिए एसबीआई के सिंहवाड़ा शाखा में गए तो उन्हें बताया गया कि उनके खाते में राशि नहीं हैं खाता को अप टू डेट कराने के बाद पता चला के अलग-अलग अलग- ट्रांजैक्शन कर कुल 52 हजार पांच सौ की राशि की निकासी कर ली गई है। उक्त राशि मे से साइबर अपराधियों ने भरवाड़ा के एक इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में भी 32 हजार पांच सौ का भुगतान किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बातया की केस दर्ज कर एटीएम व भरवाड़ा के इलेक्ट्रॉनिक शो रूम का सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पूछताछ की जा रही है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image