कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर डीएम ने सिविल सर्जन और अधिकारियों के साथ की बैठक


• सिविल सर्जन को कंटेन्मेंट जोन में गर्भवती महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य जांच की जिम्मेदारी 
• कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया
• मुख्य सचिव के निर्देश पर कोरोना पर नियंत्रण को लेकर ज़िला प्रशासन ने लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय


मीर शहनवाज


दरभंगा।  मुख्य सचिव, बिहार सरकार के कोविड - 19 पर दिए गए दिशा-निर्देशों के आलोक में दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की ओर से कार्यालय प्रकोष्ठ में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबु राम के साथ संयुक्त रूप से एक बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मास्क का अनिवार्य प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा कंटेनमेंट जोन में निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के संबंध में विभिन्न आदेश दिए गए, जिसमें शुक्रवार से विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को मास्क उपयोग करने एवं सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए चलाए विशेष जाँच अभियान, धार्मिक,राजनीतिक तथा सामाजिक समारोहों में सम्मिलित होने से रोकने तथा कंटेनमेंट जोन के क्षेत्रफल को सुविधानुसार बढाना या घटाना भी इसमें शामिल है। 


आदेश का उलंघन करने पर होगी कार्रवाई: 
डीएम के निर्देश पर अब प्रतिष्ठान एवं वाहन चेकिंग कर सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों पर बंदी, जप्ती एवं अर्थ दण्ड अधिरोपित करने का कार्य किया जाएगा। सभी प्रकार के धार्मिक स्थलों में किसी प्रकार के विशेष आयोजनों को रोकने हेतु बैठक कर सहमति बनायी जाएगी। साथ ही शादी समारोहों के लिए परिवार एवं विवाह भवन तथा मोटलों को इसकी पूर्व सूचना संबंधित थानों में देना होगा तथा निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि वह विभिन्न प्रखण्डों में डॉक्टरों की टीम बनाकर कंटेनमेंट जोन में नियमित भ्रमण करे तथा बीमार, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं की नियमित जाँच कराए एवं सूचीकरण करें, ताकि कोरोना से होने वाले मौतों को रोका जा सके। 
 
लोगो को करें जागरूक: 
वरीय पुलिस अधीक्षक, बाबु राम द्वारा भी सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तथा थाना प्रभारियों को मास्क उपयोग एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने के प्रति जागरूकता फैलाने को अपने नियमित कार्यों में जोड़ने का सुझाव दिया गया। मास्क पहनने व नियम के अनुपालन को लेकर जागरूकता फैलाने पर एसएसपी ने पूरा बल दिया, ताकि ज़िला मे कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सके। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, उप नगर आयुक्त आदि उपस्थित थे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image