हंसवर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली खान मुबारक के निकट सहयोगी है दोनों बदमाश


 संवाददाता-सिद्धार्थ श्रीवास्तव


अम्बेडकर नगर, 6 जुलाई। प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान को दृष्टिगत रखते हुए जिले की पुलिस ने जिले के टाप टेन में शामिल एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार किया गया बदमाश हंसवर थाना क्षेत्र में हुए जुरगाम मेहंदी हत्याकांड में कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था । हंसवर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में बदमाश का एक साथी भी पकड़ा गया है । रेहान नाम का यह अपराधी रिजवान का सगा भाई है। रेहान भी जुरगाम मेंहदी हत्याकांड में शामिल था। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह को सेमरा मानपुर गांवके पास वाहनों की जाँच कर रहे थे। इसी दौरान बसखारी की तरफ से मोटर साइकिल से आ रहा मुंडेरा निवासी रिजवान अपने भाई रेहान के साथ पुलिस को देखकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की। सोमवार की शाम लगभग 8:00 बजे सेमरा नसीरपुर गांव के निकट पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ में शातिर बदमाश रिजवान को दबोच लिया गया जबकि रेहान फायरिंग करता हुआ भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया । दोनों को खान मुबारक का निकट सहयोगी बताया जाता है। खान मुबारक को प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई 33 माफियाओं की सूची में शामिल किया गया है। बदमाशो के पास से दो तमंचा ,कारतूस व मोटर साइकिल बरामद की गयी है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image