गुरु सु जीवन का आधार
गुरु का हो सदा ही सत्कार
हरि रूठे तो गुरु सहायक
गुरु रूठे तो कहां उद्धार🌻
गुरु सत्संग की महिमा गाए
नाम सुमिरन की राह दिखाएं
खोल देता गुरु ज्ञान के द्वार
गुरु सु जीवन का आधार🌻
प्रकाश स्तंभ गुरु जीवन में
स्व स्वरूप दिखाएं मन दर्पण में
हो उन प्रभु से साक्षात्कार
गुरु सु जीवन का आधार 🌻
गुरु चरणों में जिनकी श्रद्धा
पल में टलती उनकी विपदा
करता उनका जग सत्कार
गुरु सु जीवन का आधार🌻
🌻स्वरचित : सुनीता द्विवेदी 🌻
🌻कानपुर उत्तरप्रदेश🌻