छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने को पीड़िता ने लगाई महिला आयोग में गुहार

 


खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र का मामला


धौरहरा ( लखीमपुर खीरी )। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव हरदी के मजरा नवा पुरवा निवासी एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है । महिला ने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं राज्य महिला आयोग को शिकायती पत्र देकर धौरहरा कोतवाली पुलिस पर दबंगों के दबाव में मुकदमा दर्ज न किए जाने का आरोप लगाया है । महिला आयोग समेत जिले के अधिकारियों को भेजें अपने शिकायती पत्र में नवा पुरवा निवासी नीलम पत्नी सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि गांव निवासी सीताबी पुत्र गंगाराम चौहान ने विगत दिनों उसे बद नियति से गन्ने के खेत में खींच लिया और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास करने लगा । प्रार्थिनी द्वारा शोर मचाने पर आस पड़ोस के खेत में काम कर रहे गांव के लोग इकट्ठा हो गए ।गांव के लोगों को आता देख सीता बी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए तथा परिवार के लोगों को छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए फरार हो गया ।नीलम का आरोप है कि सीताबी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है ।नीलम ने बताया कि वह 5 माह के गर्भ से है । पीड़िता का आरोप है कि उसके द्वारा थाना कोतवाली धौराहरा में इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही करना तो दूर अभी तक मुकदमा भी पंजीकृत नहीं किया है । पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से इस संबंध में संज्ञान लेते हुए पुलिस को मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जाने की मांग की है ।


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
भिखारी ठाकुर [ 1887 - 1971 ] महान लोक गायक : जयंती पर विशेष
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image