अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करती है: बालकृष्ण शास्त्री


हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के एक होटल में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि परिषद शीघ्र जिला कार्यकारिणी घोषित करेगी जिसमें ब्राह्मण समाज के युवा बुजुर्ग लोगों का मार्गदर्शन परिषद को चलाने के लिए लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि ब्राह्मण एकता परिषद ब्राह्मण समाज को एकजुट करने कर लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है। जिसका परिणाम बहुत  जल्दी ब्राह्मण समाज के सामने होगा। ब्राह्मण एकता परिषद शिक्षा,रोजगार एवं चिकित्सा पर अत्यधिक जोर दे रही है युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में सफल बनाने के के लिए अग्रसर है। पंडित बालकृष्ण शास्त्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की परिषद उत्तराखंड के सभी जिलों में जिला से लेकर वार्ड स्तर तक कार्यकारिणी घोषित करने जा रही है जिससे उत्तराखण्ड के सभी जिलों में संगठन बहुत तेज गति से कार्य करेगा और सन 2022 के विधानसभा चुनाव में जिस पार्टी के घोषणा पत्र में और जिस जाति का ब्राह्मण समाज के हितों के लिए बात करेगा तो अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद उस पार्टी और व्यक्ति का समर्थन के लिए विचार करेगी। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण एकता परिषद किसी राजनीतिक पार्टी की बपौती नहीं है जो किसी भी राजनीतिक पार्टी के दबाव में आकर कार्य करेगी ब्राह्मण एकता परिषद केवल और केवल ब्राह्मण हितों के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्याओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में आज ब्राह्मणों के पक्ष में कोई भी पार्टी या नेता बोलने को तैयार नहीं है और शोसल मीडिया पर सबसे ज्यादा ब्राह्मणों को गालियां दी जा रही हैं जबकि इस समाज ने हमेशा वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से सम्पूर्ण समाज को जीना सिखाया है। इस मौके पर ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष पण्डित अमित भट्ट ने कहा कि ब्राह्मणों की रक्षा सुरक्षा शिक्षा चिकित्सा आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखकर ब्राह्मण एकता परिषद आगे बढ़ रही है। इस मौके पर जिला संयोजक पण्डित प्रदीप शर्मा, विपिन शर्मा, जिला महामंत्री विकास शर्मा, पण्डित प्रमोद गिरि, पंडित अनिकेत गिरि, पण्डित नवीन भट्ट, पण्डित उमाकांत ध्यानी,पण्डित उदय कुमार पाण्डेय,पण्डित युगल किशोर पाठक, पण्डित लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, पण्डित देव भूषण पांडे आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image