13 क्षेत्र बनाए गए हॉटस्पॉट, घरों में कैद रहेंगे लोग

 


दि ग्राम टुडे शिवम त्रिवेदी जिला ब्यूरो चीफ


नानपारा (बहराइच)। जिले में बुधवार शाम भेजी गई कोरोना रिपोर्ट में अयोध्या, श्रावस्ती, उन्नाव के एक-एक रोगी समेत 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे हड़कंप मच गया था। एक साथ 19 लोगों के पॉजिटिव के आने पर 13 नए हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण व शहर के लोग शामिल हैं। 14 दिनों तक इन क्षेत्रों के लोग घरों में कैद रहेंगे। नामित कर्मचारियों की ओर से घर-घर सामान की आपूर्ति की जाएगी। गुरुवार को एसडीएम ने क्षेत्र का मुआयना किया।
शहर के मोहल्ला रायपुर राजा में एक चिकित्सक समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस पर प्रशासन की ओर से रायपुर राजा के हनुमानपुरी कॉलोनी और टीवी अस्पताल के निकट बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन रोक दिया गया है।नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार के साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने मौके का मुआयना किया। इसके अलावा शहर के नाजिरपुरा और सखैयापुरा मोहल्ले को भी हॉटस्पॉट बना दिया गया है। मालूम हो कि सखैयापुरा मोहल्ले को दोबारा हॉटस्पॉट बनाया गया है।
उधर, नानपारा नगर के मेहतरन टोला, बाड़ा मोहल्ले का आंशिक क्षेत्र, पुरानी बाजार, मेहतर टोला में राकेश टॉकीज से कस्बा चौकी तक हॉटस्पॉट बनाया गया है। एसडीएम रामआसरे वर्मा ने बताया कि जुबलीगंज के दुखहरन नाथ मंदिर के जाने वाले मार्ग पर भी हॉटस्पॉट बना दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि मोहल्लों में बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन को रोक दिया गया है। घर-घर सामान पहुंचाने के लिए कर्मचारी नामित किए गए हैं। पयागपुर के कांधीकुइयां निवासी शिक्षामित्र भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। शिक्षामित्र की तबियत काफी खराब है। प्रत्येक हफ्ते डायलिसिस कराने लखनऊ जाते हैं। बीते हफ्ते भी लखनऊ में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल गए थे। इसी दौरान किसी संक्रमित की चपेट में आ गए थे। एसडीएम कीर्तिप्रकाश भारती ने गांव पहुंचकर चारो तरफ से बैरिकेडिंग लगवाई। इसके बाद कर्मचारियों को नामित कर घर-घर सामान पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि गांव का निरीक्षण कर पुलिस और तहसील के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कैसरगंज के कुड़ौनी गांव को भी हॉटस्पॉट बनाया गया है। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने गांव का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने बताया कि हॉटस्पॉट के समय किसी का आवागमन गांव में नहीं होगा। इसके अलावा हुजूरपुर, जरवल के गांवों को भी हॉटस्पॉट बनाया गया है। कोविड-19 के प्रभारी डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल 13 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मी निरंतर निगरानी कर रहे हैं।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image