वीरों, का ले अरि से हिसाब


वीरों ,का ले अरि से हिसाब।
चीनी शोणित से खेल फाग ।


ऐ !राष्ट्र शक्ति अब जाग  जाग ।
ऐ!शक्ति पुँज अब   जाग जाग ।
 
रणचण्डी  तेरे  खड़ी  द्वार ।
दे  रक्तपात करती  पुकार ।


सीने मे  उसके लगी  आग ।
उठ हो सशक्त भय रहा भाग ।


है बैरी का करना मद मर्दन ।
ये सर्प कुचलने लायक फन ।


अरि शोणित से कर अभिनन्दन ।
ये  मातृ  भूमि  का है  वन्दन ।


कर खड्ग ग्रहण तू लगा आग ।
अब बहुत हो गया त्याग त्याग ।


वीरों  का ले  अरि से  हिसाब ।
चीनी शोणित से खेल  फाग ।


ऐ !राष्ट्र शक्ति अब जाग जाग ।
ऐ! शक्ति पुँज अब जाग जाग ।


सुषमा दीक्षित शुक्ला


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image