तुम  ही मेरे सावन थे 


 तुम   थे  बसन्त  मेरे  तुम  ही  मेरे  सावन  थे ।
तुमसे ही  हर मौसम था सब कुछ तुम साजन थे ।


तुम से  ही तो  जगमग   इस घर की  दीवाली थी ।
तुम सँग ही तो खेली  वो सांचे  रँग  की होली थी।


वो  सुबहें  कितनी प्यारी  जब थे  तुम्हे  जगाते ।
पर कभी कभी तो तुम ही  चाय बना कर लाते ।


वो शामें   कितनी प्यारी  जब साथ घूमने जाते ।
कभी कभी मोबाइल पर घर के समान लिखाते ।


हर  छुट्टी  वाले  दिन हम  सबको  कहीँ  घुमाते ।
खाना, पिक्चर ,शॉपिग  तुम जी भर प्यार लुटाते ।


हम सब अक्सर साथ साथ मंदिर जाया करते थे ।
जब इक दूजे के खातिर फरियाद किया करते थे ।


साथ   बैठ कर टी वी जब  हम देखा  करते थे ।
घर के  सारे प्लांनिग जब साथ किया करते थे ।


पल पल जब फोन तुम्हारा आता ही रहता था ।
तब हर  कोई तुमको   दीवाना  ही  कहता था ।


तुम थे  बसन्त  मेरे तुम  ही  मेरे सावन  थे ।
तुम से ही हर मौसम था ,सब कुछ तुम साजन थे ।


            सुषमा दीक्षित शुक्ला


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image