रिपोर्ट आसीफ रज़ा
मुजफ्फरपुर महिला मुक्ति संगठन के द्वारा दिघरा गाँव मे धरना हुआ जिसका अध्यक्षता महिला मुक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष विन्दू देवी ने किया सभा को सम्बोधीत करते हुए जिला सचिव इन्दू देवी ने काहा की देश मे लॉक डाउन के कारण प्रवासी मजदूर भूखे प्यासे श्रमिक ट्रेन में सफर कर रहे हैं जिसके कारण करीब 50 मौत प्रवासी मजदूरों को हुआ है शर्मनाक बात है हम मोदी सरकार से मांग करते हैं जो श्रमिक को यात्रा करने के दरमियान मौत हुई है उसको परिजनों को केंद्र सरकार 20 लाख रुपया मुआवजा दे और गांव में मनरेगा मजदूरो को 200 दिन काम और ₹500 के हिसाब से भुगतान करें सभा को संबोधित करते हुए विंध्याचल देवी ने कहा बिहार में घरेलू हिंसा यौन हिंसा वह अपराध बढ़ा है सरकार अविलंब अपराध पर रोक लगाए और अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिला हम मांग करते हैं कि तमाम जरूरतमंद परिवारों को पर्याप्त मात्रा में राशन दे और उसके खाते में ₹10000 भेजें जाए कोरो ना महामारी को पराजित करने के लिए प्रखंड स्तर तक जांच केंद्र खोला जाए वह इलाज में लगे डॉक्टर नर्स आशा कर्मी को सुरक्षा की उपलब्धि करवाया जाए सभा को भाकपा माले जिला सचिव उदय चौधरी ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार श्रम कानून में पूंजीवादी पक्षी है संशोधन कानून लाया है वापस ले 12 घंटे का कार्य दिवस को वापस ले पहले से जो श्रम कानून में प्रावधान है 8 घंटे का कार्य दिवसहै लागू किया जाए और बिहार के अंदर जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उसको रोजगार उपलब्ध करवाया जाए सभा को संबोधित करने वालों में भाकपा माले के मिथुन कुमार गंगाराम महिला मुक्ति संगठन के सरस्वती देवी पार्वती देवी सकीना खातून भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के ओमप्रकाश सिंह दिनेश राय आदि लोगों ने संबोधित किया विन्दू देवी जिला अध्यक्ष महिला मुक्ति संगठन मुजफ्फरपुर