शिक्षक नेता सतबीर सिंह गोयत

सतबीर  सिंह  गोयत  शिक्षक  नेता  है  प्यारा
शिक्षक कच्चे हों या पक्के सभी का है सहारा


सर्वगुणसम्पन्न   है, नीयति   का   पूर्ण   ज्ञाता
कभी पीठ ना दिखाए,नीयत  का साफ सुथरा


व्यक्तित्व प्रभावशाली कद काठी में ऊँचा लंबा
रंग का गोरा चिट्ठा,चलता लगता  सबसे न्यारा


HVAS शिक्षक संघ में पदों पर रहके कार्यरत
बुलंदियों तक पहुंचाया,लगाया न्याय का नारा 


मास्टर पद हो भर्ती,बना मौलिक मुख्याध्यापक
छात्र हित में शिक्षण अधिगम में है नाम कमाया


हंसमुख रूहानी चेहरा,रहता मंद मंद मुस्कराएं
विषम परिस्थितियों में बनता तिनके का सहारा


शिक्षकों के हित अधिकारियों से है भिड़ जाए
सेवा पंजिका हुई लाल कदम पीछे नहीं हटाया


श्वेत गेसु यूँ  नही आए,अनुभव रहता है बोलता
हाजिरजवाबी भी ऐसी ,बडों के पसीने छुटाता


कहे  बोल चल  पड़ता,निज घर की नहीं  चिंता
मंजिल न मिल जाए,कदम आगे रहता  बढ़ाता


दो बेटों का पिता जी ,अर्द्धांगिनी का है भरतार
लायक बनाए सुत फर्ज घर का साथ है निभाया


कैसी भी  हो मुश्किलात, कभी नहीं है घबराता
जोर जुल्म की टक्कर में लगाये एकता का नारा


जो मन में ढान लेता,हरहाल लक्ष्य तक पहुंचाता
मौके पर सटीक निर्णय लेकर रहता रण जीताता


सौभाग्यशाली शिक्षकगण, नेता  गोयत है जैसा
बड़े से बड़े संकट भी पल भर में समाधान पाता


आशीषें अध्यापक हैं देते, घर सुख समृद्ध आए
खुशहाल हो जीवन रहे विजय पताका लहराता


सुखविंद्र सदा ऋणी उनके योगदान कर्म धर्म का
कंधे से कंधा मिल कर  बना बेसहारों का सहारा
**************************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image