शिकायतें


क्या लिया तुमसे
नहीं जानती,
पर अब तक कर्ज
में डूबी हुई हूं,
बहुत मुश्किल है
लोगों को समझना,
पर शायद अब
महसूस कर रही हूं
समझ रही हूं,
कैसे हैं लोग
दूसरो के मान सम्मान
को पल भर में 
झटक देते हैं,
क्या उन्हें 
तकलीफ नहीं होती,
पर हर कोई 
आप जैसे की 
तरह नहीं होता, 
पर मुझे
फर्क नहीं पड़ता
क्योंकि वो आपके
कर्म है,
और ये मेरे बस।
मैंने सीखा है अपने 
बड़ों से वो ये,
तुम्हें कष्ट मिले
इसकी चिंता मत करो
हां सामने वाला,
दुखी नहीं होना चाहिए।
बात बहुत जरा सी है
मुझे दुःख होता है
तकलीफ भी होती है
आंसू भी आ जाते हैं,
पर एक सवाल 
हमेशा में 
उभरता है मुझे सही 
नीति अपनानी है
देखा देखी नहीं
करनी है ,
शायद इसीलिए 
आज तक सभंल 
रही हूं और
सबको समझने
की कोशिश भी,
कर रही हूं।
जिंदगी हमारे
पास कितने ,
दिन के लिए आई है
हम नहीं जानते,
इन चार दिनों में
हंस कर चले
और एक कुछ नहीं,
तो हम अपना,
एक मुकाम 
बना कर चले,
सभी खुश रहे 
मस्त रहे


स्वरचित


पूनम दुबे वीणा


अम्बिकापुर छत्तीसगढ़🍃🙏✍✍


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अर्जुन तुम प्रतिकार न करके
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image