सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में खूनी संघर्ष

मोहनलालगंज । लखनऊ । कोतवाली क्षेत्र  मऊ गांव में रविवार  की शाम सरकारी  नल पर पानी भरने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया जिसके बाद दोनो पक्षो के  दर्जन भर से अधिक  लोग बेलचा व फावड़ा लेकर आमने सामने आ गये और जमकर मारपीट हुयी,जिसमें दोनो पक्षो के एक दर्जन  लोग घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को सीएचसी लेकर गयी।जहां डाक्टरो ने श्याम लाल की हालत गम्भीर देखते हुये ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया।वही अन्य सभी घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट,बलवा सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
 मऊ मोहनलालगंज  निवासी मोहित ने बताया घर के पास लगे सरकारी नल पर रविवार को पानी भरने गया  था तभी शराब के नशे में धुत सूरज पानी भरने से मना करने लगा  इसी बात पर गाली गलौज शुरू हुआ  विरोध करने पर दीपक,रामू,गंगाराम,राहुल छोटू सहित डेढ दर्जन लोग लाठी डंडो से लैस होकर आकर बुरी तरह मोहित की पिटाई करने लगे चीख पुकार सुनकर बचाने दौड़े भाई रोहित, रोशनी,मां मिथिलेश,पिता रामकुमार,नानी शिवकुमारी,मामा रमेश,मौसी पिकी  से मारपीट होता देख कर दूसरे पक्ष की  शशि गौतम,उसकी मां सीमा,पिता श्यामलाल,भाई विशाल चाची उर्मिला व चाचा सूरज की जमकर पिटाई कर दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो के दर्जन भर घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।जहां मौजूद डाक्टरो ने श्यामलाल की हालत गम्भीर देखते हुये ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया।जहा उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है।
इस्पेक्टंर रफी आलम ने बताया दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट,बलवा सहित अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image