सारे रिश्तों का हाल यहाँ

जब पहले वाले लोग सभी


पत्तों मे खाना खाते  थे ।


घर में मेहमां के आते ही 
वह हरे  भरे हो जाते थे  ।


माटी के वर्तन का प्रयोग  
जब जग वालों ने शुरू किया।


खुद भी मिट्टी से जुड़कर ही
रिश्तों का पालन शुरू किया ।


पीतल के बर्तन आने तक 
तो रिश्ते  भी चमकीले थे ।


स्टील ,काँच के आने तक
ना रिश्ते  रहे लचीले थे ।


जब थर्माकोल बना बर्तन
रिश्ते भी बिखरे यहाँ वहाँ।


है अब तो यूज और थ्रो 
सारे रिश्तों का हाल यहाँ ।


सुषमा दीक्षित शुक्ला


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image