रानी लक्ष्मी बाई


हिंददेश की शान थी जो,नारीत्व की पहचान थी जो,
ममता के भण्डार से भरी,वो वीरांगना 'मनुबाई'थी।
तेजस्विता की मूरत थी,सर्वगुण सम्पन्न थी जो,
नही किसी से मतलब उसको,देश भक्ति में लींनथी जो।
बिजली सी तलवार के आगे,सबने मुँह की खाई थी।
हार कभी न जिसने मानी, हाँ वो लक्ष्मीबाई थी।
सहज सरल और निश्छल मन,हुई अवतरित लक्ष्मी बन,
संस्कृति से न डिगी कभी,हाँ वो लक्ष्मी बाई थी।
उठी जो नज़र शत्रुओ की,रक्षाहेतु परिवार देश की,
विकराल रूप धर रणचण्डी का,उतरी वो रणभूमि में।
खुद की जान न्यौछावर कर दी,हाँ वो लक्ष्मी बाई थी।
   डा.संगीता पाण्डेय "संगिनी"


(स्वरचित)
     कन्नौज ।।


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image