प्रेम


"सोच रही हूं
खड़ी खड़ी मै 
प्रेम करूंगी
जी भर तुमको
और प्रेम ही
मैं पाऊंगी
प्रेम जगत की
मैं इक पंछी
उन्मुक्त गगन में
उड़ जाऊंगी
प्रेम सत्य है
प्रेम है शाश्वत
ना इससे अब
बच पाऊंगी
कहने को तो
प्रेम पथिक हूं
क्या दूरी तय
कर पाऊंगी
आज लगाया
प्रेम बगीचा
अब मैं इसको
महकाऊंगी,,,,,
    *****
© डॉ मधुबाला सिन्हा
मोतिहारी
23 जून 2020 


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image