पापा तुमसे हमारी दुनिया है
तुमसे हमारी सारी खुशियां है
तुम हो हमारे जीने की आशा
तुमसे सीखा है प्यार की परिभाषा
इस कोरे कागज में रंगों को भरोगे तुम
हम हैं कच्ची मिट्टी आकार हमें दोगे तुम
दुनिया की भीड़ में ऊंगली न छोड़ना
हम रहें आगे पीछे से तुम पकड़ना
जब भी हो अंधेरा राह में #दीप जला देना
दुनिया के झेलझमेले से बस हमको बचा लेना
सही गलत की सीख हमको भी सीखाना
कभी डांट के मार के कभी प्यार से समझाना
चलेंगे तेरी राहों में सही राह दिखाना
जो तुमने सीखा है वो हमको भी सीखाना ।।
************************ दीपमाला पाण्डेय
पापा तुमसे हमारी दुनिया है