पापा तुमसे हमारी दुनिया है 

पापा तुमसे हमारी दुनिया है 
तुमसे हमारी सारी खुशियां है 
तुम हो हमारे जीने की आशा 
तुमसे सीखा है प्यार की परिभाषा 
इस कोरे कागज में रंगों को भरोगे तुम 
हम हैं कच्ची मिट्टी आकार हमें दोगे तुम 
दुनिया की भीड़ में ऊंगली न छोड़ना
हम रहें आगे पीछे से तुम पकड़ना 
जब भी हो अंधेरा राह में #दीप जला देना 
दुनिया के झेलझमेले से बस हमको बचा लेना 
सही गलत की सीख हमको भी सीखाना 
कभी डांट के मार के कभी प्यार से समझाना 
चलेंगे तेरी राहों में सही राह दिखाना 
जो तुमने सीखा है वो हमको भी सीखाना ।।
************************ 
दीपमाला पाण्डेय


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image