वार्ड पार्षद प्रकाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संदलपुर स्थिति एक् वार्ड पार्षद के आवास पर एक बैठक का किया गया आयोजन
मो0 इम्तियाज खाँ मुंगेर
वार्ड पार्षद संघर्ष मोर्चा की एक बैठक संदलपुर स्थित पार्षद सह उपाघ्यक्ष संघर्ष मोर्चा श्री अरूण कुमार के आवास पर प्रकाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, विपरीत मौसम के कारण 12 पार्षद एवम पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित हुए। माननीय नगर आयुक्त के वाट्स अप पर लिखित आरोप पत्र कुछ पार्षद एंव प्रतिनिधि के द्वारा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर भयादोहन किया जा रहा है, की उपस्थित पार्षदों एवम पार्षद प्रतिनिधियों ने इसकी घोर निन्दा की और इसे अत्यन्त निराधार और असत्य बताया साथ ही पार्षदों के मान सम्मान एवं इसकी गरिमा पर चोट बताया गया, इससे घटिया कोई बात हो ही नहीं सकती। माननीय नगर आयुक्त महोदय के पत्रांक 1755।सा0 दिनांक 17ः06ः2020 पर भी चर्चा की गई जिसमें अध्यक्ष को जबाब तैयार करने को अधिकृत किया गया तथा मोर्चा के सम्मानितपार्षदों एवं पार्षद प्रतिनिधियों को दिखाने के उपरांत निगम कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया।
इस बैठक में कैलाश कुमार, नागेन्द्र कुमार, संजय कुमार, राखी शर्मा ,संतोष कुमार पार्षद एवम पार्षद प्रतिनिधि के रूप में सुनील कुमार यादव वार्ड नं 43,संजय कुमार वार्ड नं 13,विनय कुमार वार्ड नं 7,प्रमोद कुमार वार्ड नं 2, मंजु देवी पार्षद के पति सिन्टु जी आदि उपस्थिति दर्ज की।