मंत्री ने किया ज्योति साईकिल गर्ल को सम्मानित जलालुद्दीन भी अब आये सुर्खियों मे

एक पैर नहीं होने के बाद भी साईकिल रेसिंग मे हिरो है दरभंगा का जलालुद्दीन


मीर शहनवाज


दरभंगा। दरभंगा जिले मे सिंहवाङा प्रखंड क्षेत्र के टेकटार पंचायत मे साईकिल गर्ल ज्योति कुमारी को बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री सह दरभंगा जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने ज्योति के गांव सिरहुल्ली सोमवार को पहुंचकर किया सम्मानित मंत्री ने 51 हजार एक रुपये प्रोत्साहन राशी देकर आशिर्वाद देते हुए ज्योति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की ज्योति को हमारी ओर से सभी मदद मिलेगी  साथ ही ग्यारह हजार रुपये पुर्णिया से आये हुए कोढ़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह जदयू विधानसभा प्रभारी रंजीत कुमार पासवान ने ज्योति को दी इसके  बाद ज्योति भी अपने बातों को रखते हुए भावुक होकर रोने लग गई उसका दर्द पहली बार मीडिया के सामने छलका है जहाँ आंखो मे आंसू नजर आये लेकिन  मंत्री ने हर संभव मदद करने का भरोसा देते हुए पढ़ाई का खर्च देने का भी वादा किया इसके बाद यह काफला इसी पंचायत के होनहार दिव्यांग साईकलिस्ट जलालुद्दीन के घर पर पहुंचा यहाँ आते ही जलालुद्दीन के परिवार वालों के बीच एक उम्मीद की किरण जाग गई कुछ ग्रामीणों ने इसका जिक्र करते हुए बताया की पहली बार कोई मंत्री जलालुद्दीन के घर पर पहुंचे हैं जलालुद्दीन का नाम भी लिम्का बुक मे दर्ज है और इन्होंने अपने जज्बे और सपने को कभी मजबूरी के आङे नहीं आने दिया दिव्यांग होने के बाद भी एक ही पैर से साइकिल चलाने मे कई बार अपना परचम जलालुद्दीन लहरा चुके हैं अब मंत्री महेश्वर हजारी से जलालुद्दीन ने मदद की। गुहार एक पत्र देकर लगाई है और सहयोग करने को कहा  अभी जलालुद्दीन को है रेसिंग साइकिल की जरुरत इनका मानना है और जलालुद्दीन ने यह विशवास दिलाया है की उन्हें अगर सहायता मीली तब वह देश के नाम एक ही पैर पर मेडल लाने का काम करेंगे। जलालुद्दीन ने इसके लिए ज्योति को भी बधाई देते हुए कहा की उनके बहाने अब हमें भी निखारने का मौका मिला है यह सबके बीच जलालुद्दीन के हाथ मे मंत्री महेश्वर हजारी ने 5 हजार नकद राशि देकर उन्हें सम्मानित किया और मदद करने का भरोसा  दिलाया जलालुद्दीन को मंत्री महेश्वर हजारी ने रेसिंग साइकिल देने और सभी सरकारी लाभ दिलाने का वादा किये साथ ही जिलाधिकारी से बात भी की वहीं पुर्णिया के जदयू के जिलाध्यक्ष कमाल अखतर ने भी जलालुद्दीन को नकद पांच हजार नकद राशी देकर सम्मानित किया मौका पर युवा जदयू के प्रदेश सचिव अजीत भगत , भीम आर्मी पूर्णिया के चंदन कुमार आजाद , कुंदन पासवा‌न , पप्पू पासवान आदि मौजूद रहे समाजसेवी उज्जवल कुमार , प्रोफेसर जयशंकर मिश्र अहिल्या स्था‌न न्याय समिति के अध्यक्ष आदि लोग यह खास मौका पर मौजूद थे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image