महामारी में आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा के स्वयंसेवी दें रहे महत्वपूर्ण योगदान


तहसील रिपोर्टर,,रवि  कुमार कौशल 


बभनान बस्ती । कोरोना महामारी के कारण देश में हुए लाकडाउन में जहाँ एनसीसी स्वयंसेवी काम कर रहे है, उनमें आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा के स्वयंसेवक भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है, स्वयंसेवी को समय समय पर निर्देशित करने का कार्य आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्मिता पांडे कर रही है.
ऐसे स्वयंसेवक की पहचान एक समाज सेवी के रूप में हो इसके लिए जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं के काम की जानकारी की हम तृतीय श्रृंखला प्रकाशित कर रहे हैं.
1 रवि कुमार कौशल  इनकी आयु 22 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता स्नातक , वर्ष 2018 में जुड़े इनके दारा कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में अपने कालेज आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा में  250 मास्क बनाकर वितरित किये। तथा 100 लोगों को आरोग्य सेतु अप्प डाऊनलोड करवाया इसके अलावा 50 दीक्षा एप्प पर युवाओं के रेजिस्ट्रेशन कराये। पोस्टर,वीडियो के माध्यम से जागरूक किया तथा नारा लेखन भी कराया, पक्षियों के लिए दाना पानी का भी इंतजाम किया गया।
2 विशाल यादव 22 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर ,एनसीसी कैडेट है  2018 से जुड़े हैं इनके द्वारा कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में 85 लोगों को आरोग्य सेतु एप और 35 युवाओं को दीक्षा एप डाऊनलोड कराया एवं लोगों को सोशल डिस्टेंस और कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया।            3 काजल पाठक की आयु 21 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर है ये आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज के केन्द्र में वर्ष 2018 में जुड़े हुईं हैं कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में इसके व्दारा 18 लोगो को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड, करायी सोशल मीडिया से जन जन  जागरूकता का काम किया। तथा ग्रामीण आंचल में लोगों को कोरोना के विषय में जानकारी दी ।
4 स्नेहा सिंह की आयु 21 वर्ष है तथा शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर एनएसएस कैडेट है  ये आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा के‌ वर्ष 2018 में जुडी़ है इनके द्वारा कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में 80 परिवारों को राशन वितरण कराया तथा मास्क बनाकर 50 लोगों को वितरित किये 13 युवाओं को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड कराये। ये हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ चढ कर हिस्सा लेती है।
आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा के‌ एनएसएस  कार्यक्रम अधिकारी बताया कि कोरोना योध्दा के रूप में काम करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जायेगा  जिससे कि जनपद के अन्य युवा भी प्रोत्साहित होकर समाज के लिए अपना योगदान करने के लिए आगे आ रहे हैं।
युवाओं के प्रोत्साहन कार्य डॉ एस के पांडे, स्कंद शुक्ला, विक्रम पांडे, का विशेष योगदान रहता है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image