मार्टिन लूथर किंग ने कहा था, जीवन का सबसे ज़रूरी सवाल है, आप दूसरों के लिए क्या कर रहे हैं?" -जावैद अब्दुल्लाह

...........................................
यूनाइटेड नेशंस पब्लिक सर्विस डे पर 75 लोक सेवकाें को सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
................................


संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस (यूनाइटेड नेशंस पब्लिक सर्विस डे) के अवसर पर इसके उद्देश्य के अनुसार लोगों को वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी द्वारा ‘यूनाइटेड नेशंस पब्लिक सर्विस डे’ सम्मान पत्र प्रदान किया गया। अलग-अलग कुल 75 लोगों को यह सम्मान पत्र दिया गया। बीएच यू के प्रॉक्टर ऑफ़िस, गार्ड, सर शिव सुन्दर लाल हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्स, लंका थाना पुलिस, सीरगेट थाना, बीएचयू सफ़ायीकर्मी, बीएचयू महिला महाविद्यालय के गार्ड, पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि को यह सम्मान पत्र प्रदान किया गया। सभी सम्मान पत्र पाने वालों ने हस्ताक्षर किये, जैसा कि उस पत्र पर हस्ताक्षर किया जाना था, सम्मान पत्र पर लिखा था, “वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी आपके हस्ताक्षर को मानवता की निशानी स्वीकारती करती है।”


डब्लूएनडी के अध्यक्ष एवं लेखक जावैद अब्दुल्लाह ने कहा कि COVID-19 की वैश्विक महामारी के कारण मानवजाति संकट में है। पूरी दुनिया के डॉक्टर्स नर्सेज़, हेल्थ वर्कर्स, सफ़ाईकर्मी, पुलिस, सामाजिक कार्यकर्त्ता सभी अपनी जान जोखिम में डालकर इंसानियत को बचाने में लगे हैं। हम सबको बचाने में लगे हैं। देश और दुनिया को फिर से आबाद करने में लगे हैं। आज मेरा दिल, दिल की तमाम धड़कनें, मेरा जिस्म, जिस्म का हर एक रोआँ-रोआँ।। उन सभी को सलाम करता है। मैं ही नहीं, मेरे साथ पूरी कायनात उन्हें सलाम करती है। कोई कहे या न कहे; आज वे मानवता के उस मुक़ाम पर हैं, जहाँ आम इन्सान तो नहीं, पर जहाँ देवियाँ वास करती हैं। जहाँ मसीहा निवास करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मार्टिन लूथर किंग जूनियर को याद करते हुये कहा कि मार्टिन लूथर किंग ने एक बार कहा था, “जीवन का सबसे स्थायी और ज़रूरी सवाल है, 'आप दूसरों के लिए क्या कर रहे हैं?” जहाँ तक सम्मान की बात है, तो मैं मानता हूँ कि सम्मान मानव का मौलिक अधिकारों में से एक अधिकार है। जो इसका अधिकारी है, उसकी हौसला अफज़ायी होनी चाहिये।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image