खसरे से पीड़ित किशोरी की मौत, सात बीमार

 दि ग्राम टूडे शिवम त्रिवेदी
जिला ब्यूरो प्रमुख


महसी (बहराइच)। बिसवां गांव निवासी एक किशोरी की खसरे से मौत हो गई, जबकि बिसवां और चंदौली गांव में खसरे से सात लोग बीमार हैं। इनमें तीन मासूमों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने खसरा फैलने की सूचना फखरपुर सीएचसी पर दी, लेकिन सूचना के बाद भी गांव में स्वास्थ्य टीम नहीं पहुंची है।
जिले में मौसम परिवर्तन के साथ संक्रामक बीमारियों का दौर भी शुरू हो गया है। फखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बिसवां गांव में छह दिनों से खसरा फैला हुआ है। खसरे का प्रकोप एक घर से दूसरे घर में फैल रहा है। खसरे से पीड़ित बिसवा गांव निवासी गुलफ्शा (16) पुत्री वशीर की मंगलवार को मौत हो गई। जबकि गांव निवासी प्रिया (14) पुत्री बृजेश, रमेश (7), चंदर (13) और चंदौली गांव निवासी सारिया (2) पुत्री समुझ खसरे की चपेट में हैं।इनमें सारिया, प्रिया और रमेश की हालत गंभीर बनी हुई है।
गांव निवासी बृजेश और समुझ ने बताया कि खसरा फैलने की सूचना फखरपुर सीएचसी के साथ सीएमओ को दी गई। लेकिन सूचना के बाद भी स्वास्थ्य टीम पीड़ितों का इलाज करने नहीं पहुंची है। ऐसे में संक्रमण का दौर बढ़ता जा रहा है।


इस मामले में सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी अब हुई है। स्वास्थ्य टीम को गांव भेजकर पीड़ितों का इलाज कराया जाएगा। सभी दवाइयां वितरित की जाएंगी। ग्रामीण अपने आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image