लक्सर (आफताब खान)। लद्दाख की गलवान घाटी में सैनिकों के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरुद्ध लक्सर कांग्रेस सेवादल कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष अमन वर्मा द्वारा नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेश राणा की अध्यक्षता में किया गया । मीटिंग में गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों की शहादत को सैल्यूट किया गया । बैठक में उत्तराखंड राज्य प्रभारी डॉ अमरजीत सिंह के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने देहरादून से लेकर जोशीमठ होते हुए नीति पास वाले रास्ते से चीन की सीमा में पहुंचकर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फुके जाने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा की 1962 की लड़ाई में चीन अपना दावा लद्दाख की गलवान घाटी पर नहीं कर पाया था , आज तो 56 इंच की छाती वाली केंद्र सरकार है और 2020 चल रहा है, ऐसे में यदि चीन गलवान घाटी का दावा करता है तो यह भारत के लिए चिंता की बात है, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव बालेश्वर सिंह ने कहा कि कांग्रेस सेवादल ने अच्छा प्रस्ताव पारित किया है, यदि कांग्रेस सेवादल नीति मार्च का आयोजन करता है तो मेरी तरफ से भरपूर सहयोग किया जाएगा ,कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष रीना गुप्ता ने कहा कि चीन के साथ जंग होनी चाहिए और जंग आर पार की होनी चाहिए , भारत की सत्ता में कमजोर लोग बैठे थे इसलिए हमारे देश की सीमाओं पर खतरे मंडरा रहे हैं ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेश राणा ने मीटिंग में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर कांग्रेस कमेटी कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह को पूरे मामले की जानकारी भेजेगी और यदि सेवादल का मार्च आयोजित करता है तो नगर कांग्रेस लक्सर भरपूर सहयोग करेगी ,इस अवसर पर लोकेश कुमार ,बबलू सैनी, रोहित गुप्ता आदि उपस्थित थे
कांग्रेस सेवादल चीन की सीमा पर जाकर फूंकेगा शी जिनपिंग का पुतला