गीतिका

 


नदियों में वो धार कहाँ से लाऊँ
राधा जैसा प्यार कहाँ से लाऊँ
कैसे कैसे मिलती मन की मंजिल
आँगन में परिवार कहाँ से लाऊँ।।


सबका घर है मंदिर कहते सारे
मंदिर में करतार कहाँ से लाऊँ।।


छूना है आकाश सभी को पल में
चेतक सी रफ्तार कहाँ से लाऊँ।।


सपने सुंदर आँखों में आ जाते
सचमुच का दीदार कहाँ से लाऊँ।।


संकेतों की भाषा दिल ही जाने
फूलों का संसार कहाँ से लाऊँ।।


गौतम अपने हाल में जीती है दुनियाँ
जीवन का उपहार कहाँ से लाऊँ।।


महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी
Image
भैया भाभी को परिणय सूत्र बंधन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image