एक बार मिल जाते बापू


सीने से लग जाती उनके ,
एक बार मिल जाते बापू ।
अपने सारे दर्द सुनाती ,
एक बार मिल जाते बापू ।
आंसू से नहला ही देती ,
एक बार मिल जाते बापू ।
गुस्सा भी हो लेती उनसे ,
 एक बार मिल जाते बापू ।
 सारे घर का हाल बताती,
 एक बार मिल जाते बापू ।
सब का दुखड़ा तुरतसुनाती,
 एक बार मिल जाते बापू ।
ढेरों शिकवे उनसे करती ,
एक बार मिल जाते बापू ।
कितना रोती उनके बिन मैं ,
एक बार मिल जाते बापू ।
कहती बापू ना छोड़ो अब,
 एक बार मिल जाते बापू ।
बापू घर को लौट चलो फिर,
 एक बार मिल जाते  बापू ।
सबको माफी दिलवा देती ,
 एक बार मिल जाते बापू ।
सबके आंसू उन्हें दिखाती,
 एक बार मिल जाते बापू।
 गीता रामायण दिखलाती,
 एक बार मिल जाते बापू ।
धोये कपड़े उन्हें दिखाती ,
एक बार मिल जाते बाबू ।
सब की बाते उन्हें बताती ,
 एक बार मिल जाते बापू।
 अम्मा की तड़पन दिखलाती ,
 एक बार मिल जाते बापू ।
सीने से लग जाती उनके ,
एक बार मिल जाते बापू ।
 
सुषमा दीक्षित शुक्ला


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी
Image
भैया भाभी को परिणय सूत्र बंधन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image