दो पन्ने अखबार के

बहुरंगों से लगे सुसज्जित , क्या कहने अखबार के ।
सारी दुनिया चित्रित करते , दो पन्ने अखबार के ।।


सूर्योदय के पूर्व द्वार पर , हमें जगाने आ गए ।
ज्ञान पिटारा लिए साथ में , नित्य पुरातन या नए ।
खट्टी मीठी घटनाओं को , लाए पृष्ठ उतार के ।
सारी दुनिया चित्रित करते , दो पन्ने अखबार के ।।


कहीं प्रेम की धारा बहती , घृणा उजागर हो कहीं ।
भाग्य बाँचता कोई पन्ना , कहीं कलह का हल सहीं ।
घर बैठे सब हमें बताए , दशा दिशा संसार के 
सारी दुनिया चित्रित करते , दो पन्ने अखबार के ।।


इसकी आहट मिले भोर में , आँखें खुलती हैं तभी ।
कभी सत्य लक्षित करवाता , मिथ्या भी बाँचे कभी ।
कभी देश की बात बताए , कभी खबर घर द्वार के ।
सारी दुनिया चित्रित करते , दो पन्ने अखबार के ।।


कभी बाँच झकझोर गया मन , कभी अधर हँस कर खिले ।
अधिकार कर्तव्य बोध हमें , सदा इसे पढ़कर मिले ।
पहुँच घरों में सेवा देते  , साधन श्रेष्ठ प्रचार के ।
सारी दुनिया चित्रित करते , दो पन्ने अखबार के ।।
     इन्द्राणी साहू"साँची"
    भाटापारा (छत्तीसगढ़)     
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image