दीपक अवस्थी विगत दो माह से अधिक समय से जनपद में कोरोना के विरुद्ध सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं


बाराबंकी ‌। विश्व व्यापी महामारी कोविड-19 जहां अपने पैर पसारने में कोई कसर नही छोड़ रही हैं, वहीं जनपद का युवा वर्ग इससे लोहा लेने के लिए अपनी कमर कसकर जुट पड़ा है। 


जनपद के राजीव स्काउट दल (स्वतन्त्र) के यूनिट लीडर दीपक अवस्थी विगत दो माह से अधिक समय से जनपद में कोरोना के विरुद्ध सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। रेडक्रॉस सोसाइटी के तहत सचिव प्रदीप सारंग के निर्देशन में गठित कोरोना टीम के साथ मिलकर सैकड़ो जरूरत मन्दों को उनके घर दवाएं पहुँचाकर लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन एवं शहर के अन्य प्रमुख जगहों पर जाकर थर्मल स्केनिंग एवं सेनिटाइजेशन का कार्य भी कर रहे हैं।
कोरोना काल में ही शहर की कई संस्थाओं से सम्मान प्राप्त कर चुके अवस्थी हस्त निर्मित मास्क बनाकर भी बाँट रहे हैं। शहर स्थित सनातन योग फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य सन्तोष संदीप को 100 मास्क एवं राष्ट्रीय मुख्यालय स्काउट/गाइड के निर्देश कर्म में जनपद में स्थापित मास्क बैंक के नगर समन्वयक जिला स्काउट मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी को 50 मास्क सहित 300 सेे भी ज्यादा मास्क ग्रामीणों एवं जरूरतमंदों को बाँट चुके हैं। मास्क वितरण का कार्य अभी भी चल रहा है।
ज्ञात हो कि मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बंधित दीपक अवस्थी मार्शल आर्ट के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, और इस समय कोरोना जागरूकता के साथ-साथ विश्व स्तरीय प्लास्टिक टाइड टर्नर नामक प्रोजेक्ट पर भी कार्य कर रहे हैं। एडवेंचर प्रेमी अवस्थी अपने सामाजिक कार्यों का श्रेय अपने पिता को देते हैं, और बताते हैं कि, लक्ष्य के प्रति निरन्तर संघर्ष और कर्मठता हमने अपने पिता के जीवन से सीखी है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी
Image
भैया भाभी को परिणय सूत्र बंधन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image