बहराइचः अगवा किए गए रेंजर को पुलिस ने किया बरामद, तीन गिरफ्तार

 


 दि ग्राम टुडे शिवम त्रिवेदी
*जिला ब्यूरो चीफ


बहराइच । जिले में एक रेंजर को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। उनसे रुपए की मांग की जा रही थी। रुपए न देने पर एक लड़की की हत्या के मामले में उन्हें फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसकी सूचना रेंजर की पत्नी ने दरगाह पुलिस को दी। पुलिस ने अगवा किए गए रेंजर को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
श्रावस्ती जिले के ग्राम खजुरी निवासी मालती पत्नी नाथूराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पति नाथूराम बहराइच जिले में रेंजर के पद पर तैनात हैं। कुछ लोग उन्हें अगवा कर पैसे की मांग कर रहे हैं। इस पर दरगाह पुलिस ने अपराध संख्या 242/20 धारा 342 386 आईपीसी के तहत नामजद आरोपी विवेक गुप्ता व देव कुमार गुप्ता के विरुद्ध केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दरगाह पुलिस की ओर से की गई तहकीकात के मुताबिक नाथूराम का दामाद हरिद्वार में रह कर नौकरी करता है। उसका किसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी चर्चा नाथूराम ने गांव के राजेश वर्मा से की थी।उनकी इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने रेंजर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने नाथूराम को बताया कि उन्होंने उस लड़की की हत्या कर दी है। यदि वे पैसे नहीं देंगे तो उन्हें हत्या के मुकदमे में फंसा कर जेल भेजवा देंगे। ये लोग वर्ष 2019 से लगातार पैसे की मांग कर रहे हैं। जबकि जिस लड़की की हत्या करने की बात बताई जा रही है वह पूरी तरह सुरक्षित है उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
एसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपी मोहम्मदी खीरी निवासी राजेश वर्मा पुत्र राधेश्याम, विवेक गुप्ता पुत्र प्रेम अवतार व देव कुमार गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image