अपने वीर जवानों का हम,गीत पराक्रम गायेंगे।


देश प्रेम से बड़ा ना कुछ भी,हम भी लड़ने जायेंगे।
छोड़ लेखनी रण में जाकर,असि की प्यास बुझायेंगे।
अपने वीर जवानों का हम,गीत पराक्रम गायेंगे।
राणा शिवा की गौरव गाथा,पृथ्वीराज सुनायेंगे।
मातृभूमि का ऋण है मुझपर, प्राणोत्सर्ग चुकायेंगे।
देव भूमि में जन्म लिया है,हिमगिरि शान बचायेंगे।
रक्त की होली विजय दीवाली,चीनी भूमि मनायेंगे।
भरी वीरता रग-रग छाती,दुश्मन पर चढ़ जायेंगे।


छिन्न-भिन्न अरि राष्ट्र करेंगें,तीन रंग फहरायेंगे।
अरि की छाती तोड़ूं गर्दन,जन गण भी सिखलायेंगे।
मातृ वंदना भगवा ध्वज को,लहर-लहर लहरायेंगे।
पाकिस्तानी कांप उठेगें,नेपाली थर्रायेंगे।
त्याग शत्रुता तुर्की कायर,चरणों में गिर धायेंगे।
वीर लहू से सिंचित भूमी,तिलक लगाकर जायेंगे।
अर्पित कर प्राणों को वेदी,कफ़न बांधकर आयेंगे।
नहीं झुकेगा राष्ट्र तिरंगा,अरि औकात बतायेंगे।


चले गये जो वीर भारती,उनकी आस पुरायेंगे।
एक इंच भी भूमि देश की,छीन के उसको लायेंगे।
अब निंदा ना शोक करेंगे,गृह गद्दार मिटायेंगे।
प्रश्न पूछते जितने कायर,उत्तर उन्हें सिखायेंगे।
समय विकट है कठिन परीक्षा,संयम धैर्य दिखायेंगे।
मातृ भूमि पर हंसते-हंसते,अपना शीश चढ़ायेंगे।
असली धर्म है राष्ट्र की रक्षा,मिटकर इसे निभायेंगे।
साथ लेखनी असि भी लेकर,रण में लड़ने जायेंगे।


भला कौन रोका है सागर ,वेग प्रचण्ड दिखायेंगे।
प्रलयंकारी वीर हमारे,उथलपुथल कर आयेंगे।
प्रबल शत्रु से ही लड़ते हैं,निर्बल नहीं सतायेंगे।
चाऊँ म्याऊँ जिन पिंग बोलो,गर्दन तेरी उड़ायेंगे।
घाती कायर सारे चीनी,रण में पीठ दिखायेंगे।
भारत माँ की जय बोलेंगे,गदही दूध पिलायेंगे।
छठी दूध को याद करोगे,सैनिक जब घहरायेंगे।
वंदे मातरम वंदे मातरम गीत यही दुहरायेंगे।
राकेश कुमार पाण्डेय
हुरमुजपुर,सादात
गाजीपुर,उत्तर प्रदेश


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
प्रो. राजाराम शास्त्री जी की 116 वीं जयंती मनायी गयी
Image