आगामी  निर्वाचनों की तैयारियों को लेकर डीएम  ने किया बैठक


 एसपी अनिल कुमार ने विधि-व्यवस्था को लेकर सभी थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट रवि कुमार


सीतामढ़ी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन संबंधी तैयारियों  को लेकर सभी बीडीओ, थाना अध्यक्ष एवं सीओ आदि के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बैठक में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन एवं मतदान केंद्रों पर ए एम एफ की उपलब्धता के साथ-साथ प्रपत्र 18 एवं 19 से संबंधित प्राप्त ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदनों का निस्तारण के संबंध में समीक्षा किया गया।संभावित दोहरी प्रविष्टि वाले सूची पर भी कार्रवाई संबंधी निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त कोषांगों के  गठन, बैलट बॉक्स की उपलब्धता, एवं तैयारी, मतदान सामग्रियों की तैयारी, कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, वाहन की आवश्यकता तथा उसकी उपयोगिता की कार्य योजना, पीसीसीपी का गठन आदि के संबंध में भी समीक्षा उपरांत डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी अनिल कुमार ने निर्वाचन में विधि-व्यवस्था कायम करने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को कई आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं एवं छोटी-छोटी सूचनाओं पर भी संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कुर्की एवं वारंट के लंबित मामलों पर फौरन कार्रवाई करने का निर्देश दिया, साथ ही सत्यापन के उपरांत गुंडा पंजी को भी अधतन करने का निर्देश एसपी द्वारा दिया गया। अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर अभियान में तेजी लाने का भी निर्देश एसपी द्वारा दिया गया ,वही सघन वाहन वाहन जांच करने को लेकर भी निर्देशित किया। धारा 107 के तहत अधिक से अधिक बॉन्ड डाउन  करने का निर्देश दिया वही  सीसीए तीन एवं सीसीए 12 तहत कार्यवाई का भी निर्देश दिया। उन्होंने सीमांचल प्रखंडों के थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, सदर एसडीओ कुमार गौरव ,एसडीओ धनंजय कुमार, सभी  अपर अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image