"मैं इतनी मुश्किल तो नहीं
कि मुझे सुलझा न सको
मैं इतनी कठोर भी नहीं
कि मुझे रुला न सको
ज़रा मुझे बदलने की
कोशिश तो करो एकबार
मैं इतनी असुंदर भी नहीं
कि तुम्हें अपमानित होना पड़े
मैं इतनी आवारा भी नहीं
जो बदनामी तुम्हारे सिर मढ़े
अपने साथ लेकर चलने की
कोशिश तो करो एकबार
मैं इतनी कमजोर भी नहीं
कि तुम्हारे कंधे का बोझ बनूँ
मैं इतनी भारी भी नहीं
जो तुम्हारे सामने असहज लगूँ
हाथ में हाथ लेकर टहलने की
कोशिश तो करो एकबार
मुझे बदलने की जरा
कोशिश तो करो एकबार"
💐💐
डॉ मधुबाला सिन्हा
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण
9470234826
30.05.2020