हरिद्वार । केंद्र की मोदी सरकार-2 के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर हरिद्वार जिला भाजपा द्वारा मलिन बस्तियों में जाकर वह रह रहे परिवारों को सूखा राशन वितरित कर शांति पूर्ण तरीके से मनाया।
भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी के नेतृत्व में चंडीघाट स्थित मलिन बस्ती में कई परिवारों को सूखा राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि आज मोदी सरकार का द्वितीय कार्यकाल का 1 वर्ष सफलता के साथ पूर्ण हो चुका है। इस कार्यकाल में जहां धारा कश्मीर में धारा 370 हटाना,अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण प्रशस्त करना,तीन तलाक जैसे कानून को दोनों सदनों से पास कराना जैसे महत्वपूर्ण कार्य मोदी सरकार ने किए हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया इस वैश्विक महामारी के इस विपत्ति काल में सभी कार्यकर्ता अंतिम छोर पर बैठे हुए उस व्यक्ति की मदद करें जो संसाधनों के अभाव में जीवन यापन कर रहा है। आज का यह दिन सेवा को समर्पित होना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी गरीबों की मदद करने को पूर्णतः संकल्पित है।
भाजपा सरकार सभी गरीबों की मदद करने को पूर्णतः संकल्पितः विकास तिवारी